पिछले पांच सत्रों की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 87.37 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी करीब 19 अंकों की बढ़त के साथ खुला। इसके बाद यह 300 अंकों तक चढ़ा।
खबर लिखे जाने तक इसमें मामूली कमी आई और सेंसेक्स 180 अंकों की बढ़त के साथ 38,025 पर कारोबार कर रहा था वहीं 48 अकों की बढ़त के साथ 11,319 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 11,347.95 अंकों तक गया
इससे पहले बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा देश का विकास अनुमान घटाए जाने के बाद को देश के शेयर बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 135.09 अंकों की गिरावट के साथ 37,847.65 पर बंद हुआ, जो दो महीने से अधिक का निचला स्तर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,271.30 पर बंद हुआ।गत पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,049.81 अंक टूट चुका है। इस दौरान निफ्टी में 325.60 अंकों की गिरावट आ चुकी है
0 टिप्पणियाँ