Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारतीय टीम का चयन आज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलने की संभावना है


आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन आज दोपहर को किया जाएगा। महेंद्रसिंह धोनी द्वारा इस दौरे के लिए अनुपलब्धता बताने की वजह से सिलेक्टर्स की माथापच्ची थोड़ी कम होगी। अब उनका पूरा ध्यान चौथे क्रम के बल्लेबाज और चोटिल खिलाड़ियों पर रहेगा। इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं।


एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सामने टीम चयन के दौरान कई प्रमुख मुद्दे रहेंगे। विराट कोहली का तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालना तय है। भारत को इस दौरे पर 3 टी20 मैच, 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलने है। भारत दौरे की शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी20 मैच के साथ करेगा। भारत दौरे का अंत 30 अगस्त से किंग्सटन में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ करेगा


भारतीय टीम पिछले एक-डेढ साल से चौथे क्रम के बल्लेबाज को लेकर परेशान रही है। इसके चलते टीम प्रबंधन अब इस समस्या से निजात पाना चाहेगा। श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और शुभमन गिल को आजमाया जा सकता है। इन तीनों का वेस्टइंडीज ए के खिलाफ प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।


19 वर्षीय गिल ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो अर्द्धशतक लगाए है। गिल को इस वर्ष की शुरुआत में न्यूजीलैंड में भारत की तरफ से दो वनडे मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। वैसे गिल का अनुभव अब बढ़ा है और वे ज्यादा आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं24 वर्षीय अय्यर भारत की तरफ से 6 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। वे वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो बार 40 से ज्यादा रनों की पारियां खेल चुके हैं। इन तीनों बल्लेबाजों में 29 वर्षीय मनीष पांडे सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। वे भारत की तरफ से 23 वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ एक शतक भी जड़ा है। उन्हें पांचवें क्रम पर भी उतारा जा सकता है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पीठ दर्द से जूझ रहे हैं और उसके चलते उन्हें आराम दिया जा सकता हैइन खिलाड़ियों का चुना जाना तय


कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव का चुना जाना तय है। टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का चुना जाना तय है। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिलने की पूरी संभावना है। जसप्रीत बुमराह आईपीएल के समय से लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वे वर्ल्ड कप में भारत के सभी मैचों में खेले थे और इसके चलते उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज में आराम दिया जा सकता है। खबरों के अनुसार मोहम्मद शमी को


टेस्ट सीरीज के लिए फिट बनाए रखने हेतु वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है


ये गेंदबाज कर रहे प्रभावी प्रदर्शन :


इसके चलते भुवनेश्वर के जोड़ीदार के रूप में खलील अहमद या नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा दीपक चाहर भी मौके की तलाश में है। चाहर आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील तो 8 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 21 साल के इस गेंदबाज ने चोट से उबरकर आईपीएल में अंतिम दौर के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। वे वेस्टइंडीज ए के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 26 वर्षीय चाहर 1 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्हें खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए हैं। इस दौरे के लिए यदि उन्हें टीम में चुना गया तो उनके पास अपनी काबिलियत दिखाने का शानदार मौका रहेगा। 26 वर्षीय सैनी को अभी इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है और वे इसके लिए बेताब है। वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश की है। 19 वर्षीय स्पिनर राहुल चाहर ने आईपीएल में प्रभावित किया था और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन ठीक चल रहा है लेकिन चहल-कुलदीप-जडेजा के होते उन्हें मौका मिलने की संभावना कम दिख रही है


चोटिल खिलाड़ी बड़ी समस्या :


शिखर धवन और विजय शंकर चोट के कारण वर्ल्ड कप के बीच में से बाहर हो गए थे। उन्होंने हाल ही में बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया है। उनके इस सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज वास्तव में टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी इसके चलते भारत अपनी मजबूत टीम उतारना चाहेगा। पृथ्वी शॉ अभी पूरी तरह फिट नहीं है और वे शायद ही इस सीरीज में खेल पाए। मयंक अग्रवाल से टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करवाई जा सकती है।


 


धोनी इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं है और इसके चलते रिषभ पंत का खेलना तय हो चुका है। चोट से उबरकर फिट हो चुके रिद्धिमान साहा टेस्ट टीम में शामिल किए जा सकते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ