Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भौंरासला चौराहे से बायपास को जोड़ेगा एमआर-12, एक हिस्से का टेंडर जारी

 बायपास से सुपर कॉरिडोर को जोड़ने के लिए आईडीए नई मेजर रोड एमआर-12 ला रहा है। पहले चरण में इस सड़क का बायपास से एबी रोड के बीच का हिस्सा तैयार किया जाएगा। इसके लिए फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इस कार्य के लिए 12 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है। इस रोड पर 450 मकान बाधक हैं। आईडीए रहवासियों को विस्थापित करेगा। आईडीए के चीफ इंजीनियर एसएस राठौर ने बताया एमआर-10 पर भौंरासला चौराहे से टोल के बीच यह मेजर रोड बनाई जाएगी। इसके बाद निरंजनपुर होते हुए सड़क दूर होती जाएगी। एमआर-11 देवास नाका चौराहे से निकलता है। इससे भी करीब 4-5 किमी दूर पंचवटी के आगे यह सड़क एबी रोड से मिलेगी। पहले चरण में आईडीए एबी रोड से बायपास के बीच के हिस्से का निर्माण करवा रहा है। इसके लिए 12 करोड़ के टेंडर जारी किए हैं। इसका सर्वे हो चुका है जिसमें करीब 450 बाधाएं हैं। अगले चरण के लिए फिर टेंडर जारी होंगे और इस सड़क की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। इसके बाद के चरणों में एबी रोड से भौंरासला चौराहे के बीच के हिस्से का निर्माण किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ