Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी पर बायजू का लोगो नजर आएगा


 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में होने वाली घरेलू सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ओप्पो की जगह नए ब्रांड का नाम नजर आएगा। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने 2017 से पांच साल के लिए यह अधिकार हासिल किए थे लेकिन उसने अब सितंबर महीने से बंगलोर स्थित एजुकेशनल टेक्नोलाजी और ऑनलाइन शिक्षण फर्म बायजू को यह अधिकार प्रदान कर दिए है।


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो को यह डील बहुत महंगी साबित हो रही थी और इसके चलते उसने बायजू के लिए रास्ता साफ कर दिया। यह समझौता दो सप्ताह पहले हुआ और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर ओप्पो का लोगो नजर नहीं आएगा। द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर बायजू का लोगो दिखेगा


बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार इस बदलाव से बीसीसीआई को कोई नुकसान नहीं होगा और उसे 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए समान राशि मिलती रहेगी। ओप्पो थोड़ी राशि बायजू को प्रदान करेगा और बायजू बीसीसीआई को बची हुई राशि देगा।


ओप्पो ने 1097 करोड़ रुपए में हासिल किया था अधिकारचीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने 2017 से 2022 तक के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर लोगो का अधिकार 1097 करोड़ रुपए में हासिल किया था। इसके तहत प्रति द्विपक्षीय मैच के लिए उसे 4.6 करोड़ रुपए और आईसीसी/एशिया कप मैच के लिए 1.56 करोड़ रु, देने पड़ रहे थे


 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ