दूध व घी में मिलावट की शिकायतों के बाद खाद्य व औषधि विभाग लगातार सैंपल लेकर कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को विभाग ने पालदा स्थिति राम ट्रेडिंग कंपनी से एक हजार किलो नकली घी जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। सेंपल जांच के लिए भेज दिए हैं, विभाग रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो कंपनी व उसके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य व औषधि विभाग के मुख्य निरीक्षक मनीष स्वामी ने बताया कि प्रदेश के दूसरे जिलों में लगातार नकली दूध, घी, पनीर मिलने की बात सामने आई थी। इसके आधार पर लगातार टीम शहर व तहसीलों में जाकर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान जहां पर भी गड़बड़ी मिल रही है, हम कार्रवाई कर रहे हैं। स्वामी ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि पालदा में राम ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली घी रखा हुआ है, जो उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा हैइसके बाद टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पड़ताल की। इस दौरान घी में गड़बड़ी मिली है, आशंका है कि घी नकली है। उसके सेंपल लेकर भोपाल लैब में भेजे हैं। बाकी बचे घी को जब्त कर लिया है। इसके अलावा भी टीम ने अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की है। इस अवसर पर तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव व निरीक्षक सुभाष खेड़ेकर सहित विभाग के अन्य लोग भी मौजूद थेराम ट्रेडिंग कंपनी उद्योग नगर पालदा से आराध्य घी के 500 मिमी व 15 लीटर जार व मदर प्योर घी के 200 मिमी व 15 किलो जार के सेंपल व एक हजार किलो घी जब्त
0 टिप्पणियाँ