Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर को अब डिस्पोजल फ्री बनाने की पहल की जा रही है, फ्री नंबर से होगी बुकिंग

 देश के सबसे साफ शहर इंदौर को अब डिस्पोजल फ्री बनाने की पहल की जा रही है। अगर आपके घर में कोई कार्यक्रम है तो मेहमानों को खाना खिलाने के लिए आपको डिस्पोजल प्लेट, दोने खरीदने की जरूरत नहीं। इसके लिए आप निगम के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बुकिंग करवा लें। आपको निशुल्क बर्तन मिल जाएंगे। 


शर्त यह रहेगी कि आप आयोजन में किसी भी तरह के डिस्पोजल सामान का इस्तेमाल नहीं करेंगे। जल्द ही शुरू होने जा रही इस सुविधा का नाम आईएमसी बर्तन बैंक रखा गया है। यह व्यवस्था देश में पहली होगी, जहां नगर निगम लोगों को टेंट हाउस की तर्ज पर बर्तन उपलब्ध करवाएगा। 



500 लोगों के कार्यक्रम के बर्तन तैयार
प्रारंभिक चरण में निगम ने करीब 500 लोगों के कार्यक्रम के हिसाब से बर्तन की व्यवस्था कर ली है। टोल-फ्री नंबर (0731-4987161) के साथ इसका ऑफिस बंगाली चौराहे पर रहेगा। लोगों को अपने आयोजन की बुकिंग एडवांस में करवानी होगी। उन्हें खुद निगम के ऑफिस से बर्तन ले जाने की व्यवस्था करना होगी। प्रोग्राम के अगले दिन उन्हें धुलवाकर लौटाना भी होगा।


फीडबैक का होगा विश्लेषण
निगम द्वारा दिए जाने वाले बर्तनों में खंड वाली थालियां, गिलास और प्लेन प्लेट रहेंगी। बर्तनों का इस्तेमाल करने वालों को दूसरों को भी इस व्यवस्था के लिए प्रेरित करना होगा। हर आयोजक की रजिस्टर में एंट्री होगी और उनका फीडबैक भी नोट किया जाएगा। हर महीने इस फीडबैक रजिस्टर से पूरी व्यवस्था का एनालिसिस होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ