सातवां वेतनमान नहीं देने से नाराज प्रदेशभर के शिक्षक रविवार को भोपाल के शाहजहानी पार्क में प्रदर्शन करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अध्यापक संवर्ग के जिन कर्मचारियों को राज्य शिक्षा सेवा में शामिल किया गया, उन्हें सातवें वेतनमान के भुगतान का आदेश राज्य शासन ने आज तक जारी नहीं किया। यही वजह है कि इसके विरोध में शासन के खिलाफ प्रदर्शन के लिए इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षक भोपाल पहुंचे। इनमें आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के करीब दो हजार शिक्षक शामिल हैं
0 टिप्पणियाँ