18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा ने मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनस के साथ मियामी में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर लगता है कि, देसी गर्ल का जन्मदिन कुछ ज्यादा ही खास रहा है। जन्मदिन की तमाम वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसकी वजह से यूजर्स ने प्रियंका चोपड़ा तो जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, इस वायरल तस्वीर में प्रियंका सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं
प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली और दोस्तों के साथ यॉट पर पार्टी की। पार्टी के दौरान प्रियंका सिगरेट पीती नजर आ रही हैं, जबकि उनकी मां मधु चोपड़ा और निक जोनस सिगार पी रहे हैं। उनकी यह तस्वीर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है क्योंकि दिवाली के मौके पर प्रियंका स्टेटमेंट दे चुकी हैं कि उन्हें अस्थमा है और उन्हें स्मोक से नफरत है। इतना ही नहीं दिवाली के मौके पर एक वीडियो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने स्मोक फ्री दिवाली मनाने की अपील की थी। लोगों को पटाखे ना जलाने की सलाह देते हुए प्रियंका ने कहा था कि, दिवाली रोशनी, लड्डू और प्यार का त्योहार है प्रदूषण का नहीं। लेकिन, इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद प्रियंका को उनकी सलाह भारी पड़ती दिख रही हैं
साल 2010 में प्रियंका ने एक ट्वीट किया था, जिस यूजर्स खूब रीट्वीट कर रहे हैं। प्रियंका ने उस ट्वीट में लिखा था- ''धूम्रपान बहुत भयानक है अब प्रियंका के उस ट्वीट को रीट्वीट कर समार्ट यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि, 'आपको अस्थमा सिर्फ दिवाली में होता है क्या।' बता दें कि, इससे पहले अपनी शादी में जमकर आतिशबाजी करवाने को लेकर भी यूजर्स ने प्रियंका चोपड़ा को जमकर ट्रोल किया था
0 टिप्पणियाँ