मनगवां थाना के गंगेव पुलिस चौकी के समीप फोरलेन हाईवे में ट्रक और बोलेरो कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना रात 12:30 बजे की बताई जा रही है, कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ट्रक और कार में टक्कर इतनी तेज हुई कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया। कार ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ था। सूचना मिलने के बाद मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला। इसके कुछ देर बाद डायर 100 की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और घायल बच्चों को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। मृतकों के शवों को मनगवां अस्पताल के शवगृह में रखा गया है
बताया जा रहा है कि ये सभी मैहर जा रहे थे। इसी दौरान रात में यह दुर्घटना हो गई। ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ। कार ड्राइवर के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें नीरज सिंह पिता राजेश कुमार सिंह निवासी बगाई खुर्द इलाहाबाद लिखा हुआ है। अन्य मृतकों के नाम का पता नहीं चला है। पुलिस सभी की पहचान करने में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ