सागर के मेनपानी गांव में दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को देखा गया है। यह छिपकली मेनपानी गांव में बने शिवमंदिर में पिछले एक हफ्ते से देखी जा रही है।
वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आरके दीक्षित के अनुसार यह छिपकली की बहुत ही दुर्लभ प्रजाति है, जो आमतौर पर दिखाई नहीं देती। यह छिपकली की छोटी प्रजाति ब्राह्मी का ही बड़ा रूप है जो स्किंक के नाम से भी जानी जाती है।
भारत में मुख्य रूप से ब्राह्मी की जो प्रजाति पाई जाती है वो पांच इंच तक होती है। विश्व में इस छिपकली की सबसे बड़ी प्रजाति सोलोमन आइसलैंड स्किंक है, जो 14 इंच यानि लगभग सवा फिट तक की लंबाई की होती है। वहीं सागर में देखी गई इस छिपकली की लंबाई लगभग डेढ़ फिट बताई जा रही है
0 टिप्पणियाँ