श्रीदेवी की खूबसूरती के सभी दीवाने थे। अपनी एक्टिंग से तो उन्होंने दुनिया का दिल जीता ही था, बल्कि अपनी खूबसूरत त्वचा और चमकते-दमकते बालों ने भी कम आकर्षित नहीं किया। हाल ही में श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने अपनी मां के ब्यूटी सीक्रेट्स बताए जो अब वह भी फॉलो करती है। श्रीदेवी ने कुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स बेटियों को दिए थे जिसके जरिए वह भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। यहां जाह्नवी कपूर के ऐसे 6 ब्यूटी सीक्रेट्स बताए जा रहे हैं।
1. श्रीदेवी ने हमेशा अपनी बेटियों को कैमिकल प्रोडक्ट्स से दूर रखा। इस नियम को जाह्नवी आज भी फॉलो कर रही है। श्रीदेवी के जाने के बाद जाह्नवी स्किन और बालों पर कैमिकल प्रोडक्ट्स यूज नहीं करती है। बल्कि आज भी होममेड ब्यूटी टिप्स ही फॉलो करती हैं2. जाह्नवी घर का बना बेसन फेस मास्क ही यूज करती हैं। उन्होंने बताया था कि 2 टीस्पून बेसन, थोड़ा सा चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट लगाएं और फिर ताजे पानी से धो दें। चेहरा धोने के बाद फेसवॉश और साबुन का यूज ना करें
3. जाह्नवी बचे हुए फ्रूट्स को स्क्रब के रूप में यूज करती है। उनके मुताबिक, 'मम्मी मुझे और खुशी को जो फल ब्रेकफास्ट में बच जाते थे, वो चेहरे पर लगाने को देती थीं। वह बोलती थीं कि इससे त्वचा को एंटी-ऑक्सीडेंट मिलता है। मम्मी की बताई हर बात को मैं और खुशी आज भी फॉलो करते हैं।'
4. जाह्नवी बालों में अंडा, बीयर और मैथी लगाती हैं। इससे बाल लंबे और मजबूत होते हैं बल्कि इससे डैंड्रफ जैसी परेशानियां भी दूर होती है
5. जाह्नवी हर तीसरे दिन बालों की मसाज करती हैं। मां श्रीदेवी घर में ही हमारे लिए सूखे फूल और आंवला से तेल बनाती थी। फिर उसी तेल से वह बालों की मसाज करती थी।
6. गालों पर अधिक से अधिक हाइलाइटर लगाना जाह्नवी को बहुत पसंद है। इस एक मेकअप प्रोडक्ट के बिना उन्हें अपना मेकअप अधूरा लगता है
0 टिप्पणियाँ