महू-नसीराबाद हाईवे किनारे घसूंडी बामनी चौराहे पर रविवार रात करीब 12 बजे तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि धमाके से हाई-वे के आसपास ढाबों में मौजूद लोग सहम गए। बोरवेल के आकार में हुए गड्ढे में टेलीकॉम कंपनी का टूटा चैंबर भी दिखाई दे रहा है। इससे बिजली चैंबर पर ही गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी को जानकारी दे दी गई है।
मंदसौर और नीमच जिले में यह रहा बारिश का हाल
जिले में 24 घंटे में पौन इंच बारिश हुई। नीमच में सोमवार को आधे हिस्से में रिमझिम बारिश हुई, जबकि आधा शहर सूखा ही रहा है। लोग उमस और गर्मी से परेशान होते रहे। जिले में अब तक करीब 14.5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है
आंधी के साथ बारिश
मनासा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को आंधी के साथ बारिश की शुरुआत हुई। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की जानकारी भी मिली। बिजली गिरने से अल्हेड़ रोड स्थित देवनारायण मंदिर की टंकी के पास जोशीजी के खेत में बड़े आकार का गड्ढा हो गया। अचलपुरा के मंदिर के शिखर पर बिजली गिरी। कुंदवासा में बिजली गिरने से मोतीलाल धनगर के यहां मवेशी की मौत हो गई। मोकमपुरा में भी बिजली गिरने से गांव की बिजली गुल हो गई। मनासा में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि हल्की बारिश होने से नागरिकों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की
रामपुरा में सड़कें बनी तालाब
रामपुरा कस्बे में सोमवार को दिनभर की गर्मी और उमस के बाद जोरदार बारिश हुई। देखते ही देखते बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई
रिमझिम बरसात से फसलों को अमृत मिला
निम्बाहेड़ा। क्षेत्र में लंबी खेंच के बाद रविवार रात्रि में रिमझिम बरसात होने से किसानों में हर्ष की लहर छा गई। मुरझाई फसलों को अमृत मिल गया। रात्रि में तेज गर्जना के साथ बरसात का दौर चला। तेज हवाओं एवं गर्जना के बाद बिजली भी गुल हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही है।
रिमझिम बरसात से फसलों को अमृत मिला
निम्बाहेड़ा। क्षेत्र में लंबी खेंच के बाद रविवार रात्रि में रिमझिम बरसात होने से किसानों में हर्ष की लहर छा गई। मुरझाई फसलों को अमृत मिल गया। रात्रि में तेज गर्जना के साथ बरसात का दौर चला। तेज हवाओं एवं गर्जना के बाद बिजली भी गुल हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही है।
0 टिप्पणियाँ