Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वाइन थैरेपी इन दिनों खूबसूरती पाने का कारगर तरीका


 वाइन थैरेपी इन दिनों खूबसूरती पाने का कारगर तरीका साबित हो रही है। हालांकि वाइन सदियों से


सौंदर्य के लिए वरदान मानी जाती रही है, लेकिन अब इस पर हुए प्रयोगों के बाद इसे और उपयोगी बनाया जा रहा है। वाइन थैरेपी में वाइन फेशियल व वाइन स्पा शामिल किया जा रहा है। इससे चेहरे की खूबसूरती के साथ रिलैक्स्ड बॉडी भी पाई जा सकती है।


त्वचा के अनुसार वाइन ट्रीटमेंट:


हर प्रकार की वाइन की रासायनिक संरचना अलग-अलग होती है। ऐसे में अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग तरह की वाइन का उपयोग किया जाता है। खुश्क त्वचा के लिए स्वीट वाइन का प्रयोग किया जाता है


ताकि त्वचा में मॉइश्चर को बनाए रखा जा सके। एक्ने की समस्या के लिए रेड वाइन उपयुक्त होती है क्योंकि रेड वाइन में पाया जाने वाला पॉलिफिनोल रेस्वराट्रोल त्वचा को कूल व सूदिंग इफेक्ट देता है। तैलीय त्वचा के लिए ड्राई वाइन उपयोग में लाई जाती है क्योंकि इसमें मैलिक, टार्टरिक व साइट्रिक एसिड होता है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।


वाइन स्पा थैरेपी :


वाइन स्पा थैरेपी में त्वचा की ताजगी के साथ रिलेक्सेशन भी मिलता है। त्वचा रोग विशेषज्ञ के मुताबिक वाइन थैरेपी ड्राई स्किन की समस्या को खत्म करती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। इस थैरेपी में सी सॉल्ट व वाइन से बना विटामिन युक्त स्क्रब करने के बाद गरम वाइन का मसाज किया जाता है। अंगूर व उससे बनी वाइन में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं


रिफ्रेशिंग वाइन बाथ:


वाइन ट्रीटमेंट को घर पर लेने के लिए वाइन बाथ लिया जा सकता है। स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक वाइन त्वचा को लाभ पहुंचाती है। थकान व तनाव की स्थिति में सामान्य बाथ टब या बाल्टी के पानी में वाइन मिलाकर स्नान करने से थकान उतर जाती है। इसका प्रयोग काफी लोग कर रहे हैं।


एंटी एजिंग के लिए उपयोगी


रेड वाइन बाथ या विनियोनोथैरेपी एंटी एजिंग के भी उपयोग में लाई जाती है। इसके लिए वाइन का पूल बनाया जाता है, जिसमें ग्रेप प्रोटीन और वर्जिन ग्रेप जूस भी मिलाया जाता है। यह बेहद आरामदायक होता है। रेड वाइन त्वचा के रोम छिद्रों में समा जाती है और अपने लाभदायक गुणों का असर दिखाना शुरू कर देती है


रिफ्रेशिंग वाइन बाथ:


वाइन ट्रीटमेंट को घर पर लेने के लिए वाइन बाथ लिया जा सकता है। स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक वाइन त्वचा को लाभ पहुंचाती है। थकान व तनाव की स्थिति में सामान्य बाथ टब या बाल्टी के पानी में वाइन मिलाकर स्नान करने से थकान उतर जाती है। इसका प्रयोग काफी लोग कर रहे हैं।


एंटी एजिंग के लिए उपयोगी


रेड वाइन बाथ या विनियोनोथैरेपी एंटी एजिंग के भी उपयोग में लाई जाती है। इसके लिए वाइन का पूल बनाया जाता है, जिसमें ग्रेप प्रोटीन और वर्जिन ग्रेप जूस भी मिलाया जाता है। यह बेहद आरामदायक होता है। रेड वाइन त्वचा के रोम छिद्रों में समा जाती है और अपने लाभदायक गुणों का असर दिखाना शुरू कर देती है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ