खूबसूरत दिखना हर औरत का सपना होता है। लेकिन कई बार मेकअप करते वक्त परफेक्शन नहीं आ पाता लेकिन कुछ तरीकें हैं जिनकी मदद से आप अासानी से और कम वक्त में यह सब कर सकतीं हैं। जानिये कैसे:
1. BABY POWDER EYE-LASHES
बेबी पाउडर से लम्बी और फुल आइलैश पाई जा सकती हैं. मस्कारा के दो कोट के बीच इसे लगाएं और फ़ॉल्सीज से ज्यादा मोटी लैश पाएं।
2. WING IT OUT
अब विंग लाइनर लगाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। क्रेडिट कार्ड उठाएं और अपनी लैशलाइन एंड्स पर रखें। अब पेन लाइनर से परफेक्ट विंग बना लें.
3. BURN FOR BLACK
रेग्युलर काजल पेन्सिल से जेल लाइनर बनाएं। अपनी काजल पेन्सिल को हल्का गर्म करें जिससे वो ज्यादा डार्क और जेल फॉर्म में आजाएगी। लगाने से पहले थोड़ा ठंडा होजाने दें.
4. GIVE ME RED
एक टिशू से अपनी मैट लिपस्टिक ब्लॉट कर लें. अब ड्राय पाउडर से ब्रश करें जिससे लम्बे समय तक टिकी रहे. अब लिपस्टिक का एक कोट और लगाएं।
5 PLUMP IT UP
लिप प्लमपर के तौर पर अपने लिप ग्लॉस में एक ड्रॉप पेपरमिंट ऑइल मिला लें.
6 . BAKING SODA SHINE
चमकते दांतों के लिए थोड़े से नीबू के रस में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और दो मिनट तक ब्रश करें। बालों में अगर बेकिंग सोडा लगाएंगे तो ड्राय शैम्पू का काम करेगा और सारा तेल सोख लेगा।
7. WHITE NAIL POLISH
अगर अपनी रंगीन नेल पेंट का रंग ज्यादा ब्राइट चाहिए तो पहले नाख़ून पर प्लेन वाईट पॉलिश का कोट लगाएं
0 टिप्पणियाँ