नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करीब एक करोड़ 92 लाख रुपये कीमत के सोने के साथ एक विदेशी को गिरफ्तार किया है। आरोपित दक्षिण कोरिया का रहने वाला है और वह इलेक्टिक मोटर में सोने की साढ़े पांच किलो वजन की 105 प्लेटें छिपाकर लाया था।
छानबीन में पता चला है कि आरोपित तस्कर 16 अगस्त को भी इसी तरकीब से इतना ही सोना विदेश से दिल्ली लेकर आया था। उस समय वह एयरपोर्ट से सोना बाहर ले जाने में सफल रहा था। आईजीआई एयरपोर्ट के एडिशनल कस्टम कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि यह मामला 21 अगस्त का है
हांगकांग से स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-32 आईईजीआई एयरपोर्ट पर आई थी। इससे उतरे एक विदेशी नागरिक की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं। वह एयरपोर्ट से जल्द बाहर निकलने की कोशिश में था। कस्टम अधिकारी उस पर नजर रखे हुए थे। उसने जैसे ही ग्रीन चैनल पार किया उसके सामान की बारीकी से जांच की गई।
जांच में पता चला कि उसके पास मौजूद एक विदेशी कंपनी की इलेक्टिक मोटर में सोने की प्लेटें लगी हैं। मोटर से 105 गोलाकार रोटर प्लेटें बरामद हुईं, जिनका कुल भार 5 किलो 565 ग्राम था। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने दक्षिण कोरियाई तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कस्टम अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि तस्कर कहां से सोना लाता था और उसे कहां खपाया जाता था
0 टिप्पणियाँ