आखिर वो दिन आ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले Man v Wild शो के एपिसोड में नजर आएंगे। आज रात 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी और बेयर ग्रिल्स का उत्तराखंड के जंगलों में शूट किया गया यह शो डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा।
इस शो का लोगों को तब से इंतजार जब से इसकी तस्वीरें बेयर ग्रिल्स ने शेयर की थीं। हाल ही में बेयर ग्रिल्स ने शो की शूटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अनुभव भी साझा किए थे और कहा था कि मोदी मुश्किल वक्त में शांत रहते हैं
देश और दुनिया में पर्यावरण और जंगलों के संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यह कार्यक्रम शूट किया है। इस शो के प्रसारित होने से पहले पर्यटन मंत्रालय ने रविवार को वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए "अतुल्य भारत" की वेबसाइट को अपडेट (नवीनतम) किया है। अब इसके मुखपृष्ठ पर जिम कार्बेट, रणथंभौर व अन्य राष्ट्रीय उद्यानों की तस्वीरें लगाई गई हैं।
माना जा रहा है कि वेबसाइट की यह थीम डिस्कवरी चैनल के वन्यजीव कार्यक्रम "मैन वर्सेज वाइल्ड" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर आधारित है।"मैन वर्सेज वाइल्ड" जिसमें प्रधानमंत्री मोदी चर्चित कार्यक्रम प्रस्तोता बेयर ग्र्रिल्स के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। यह लोगों के बीच पशु संरक्षण व पर्यावरणीय बदलाव के प्रति जागरूकता फैलाएगा
0 टिप्पणियाँ