Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अच्छी फिटिंग वाली लॉन्‍जरी ही दिलाएगी आपको कॉन्फिडेंस



इन टिप्‍स को अपनाकर आप अपने लुक के साथ प्रयोग करें और हमेशा स्‍टाइलिश, और फैशनेबल नजर आएं।



 


 


 


 


 


 




    • जब आप स्कर्ट पहनना चाहें लेकिन साथ ही ये नहीं चाहते कि लेग्स दिखाई दें तो लेगिंग्स के साथ स्कर्ट को टीम करें। इससे ट्यूनिक लुक क्रिएट होगा।



 


 


 


 




    • अपने अपर और लोअर हाफ आउटफिट्स को बैलेंस करें। बैगी टॉप को बैगी जींस के साथ कभी न पहनें। प्लेन बॉडीकॉन टॉप टीम करें। प्लेन स्कर्ट या प्लेन बॉटम्स के साथ कलरफुल कैची टॉप्स ट्राय करें।



 


 


 


 




    • अगर आपकी लोअर बॉडी हेवी है तो अपनी ड्रेस को क्लिंच करने के लिए एक बेल्ट यूज करें। इस तरह आप एक इंस्टंट स्लिम लुक पा सकेंगे।



 


 


 


 




    • बेहद अच्छी फिटिंग वाली लॉन्‍जरी ही पहनें। जब आप अंदर से कम्फर्टेबल महसूस करेंगे तभी आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बाहर कोई भी आउटफिट कैरी कर सकेंगे।



 


 


 


 




    • एसेसरीज भी आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं। एक क्लासी घड़ी में इन्वेस्ट करें जिसमें मेटैलिक चेन स्ट्रैप भी हो। इसके अलावा एक स्टेटमेंट रिंग पहनें , इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ टीम करें।



 


 


 


 




    • ग्रैफिक प्रिंट्स भी अब फैशन में हैं। स्टाइलिश लगने के लिए कोई ग्राफिक प्रिंटेड स्कर्ट को प्लेन टॉप के साथ टीम करें। इस पर कोई ज्यादा एक्सेसरीज भी कैरी नहीं करें।



 


 


 


 




    • जब आप स्टाइलिश तो लगना चाहते हैं लेकिन बाल खुले रखना नहीं चाहते तो इन्हें बन में बांध लें या एक फन बो-क्लिप पहनें। साथ ही ज्यादा स्टाइल एड करने के लिए कलरफुल बंडाना भी पहन सकते हैं।



 


 


 


 




    • क्रॉप टॉप पसंद नहीं तो कोई बात नहीं। इसके अंदर कॉन्ट्रास्ट कलर का टैंक टॉप पहनें। इससे ज्यादा स्टाइलिश लुक मिलेगा और ठंड के मौसम में कोजी भी बने रहेंगे।



 


 


 


 




    • हाय वेस्ट जींस या स्कर्ट्स पहनेंगे तो कमर का एक्स्ट्रा फ्लैब जिन्हें लव हैंडल्स भी कहते हैं वो नहीं दिखेगा।



 


 


 


 



  • जब कभी ऑफिस में आप साड़ी, जींस और टी-शर्ट में जाना चाहें तो एक क्लासी टैन बैग कैरी करेंगे तो इससे ज्यादा स्टाइलिश और कुछ भी नहीं हो सकता



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ