Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तूफान को रोकने के लिए की अजीब सलाह, गिरा दो उस पर परमाणु बम


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका की धरती को छूने से पहले ही तूफान को खत्म करने के लिए अजीबो-गरीब सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि हरिकेन तूफान के केंद्र में परमाणु बम गिरा दिया जाए। एक हरीकेन ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने पूछा कि क्या तूफान के केंद्र में परमाणु बम गिराकर अफ्रीका के तट से उठ रहे तूफान को बाधित किया जा सकता है। समाचार साइट एक्सिओस ने यह रिपोर्ट दी है।


एक सूत्र के हवाले से समाचार वेबसाइट ने बताया कि मीटिंग में भाग लेने वालों को सोच में डाल दिया था कि हम इसके साथ क्या करते हैं? हालांकि, एक्सियोस ने यह नहीं बताया कि यह बातचीत कब हुई। यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा सुझाव दिया हो। साल 2017 में उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछा कि क्या तूफान को अमेरिका की धरती पर पहुंचने से रोकने के लिए प्रशासन को उस पर बमबारी करनी चाहिए। हालांकि, तब ट्रंप ने यह नहीं कहा था कि परमाणु बमों का इस्तेमाल किया जाए


व्हाइट हाउस ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मगर, एक्सियोस ने एक वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी के हवाले से कहा कि ट्रंप का उद्देश्य बुरा नहीं है। ट्रंप का विचार नया नहीं है। यह सुझाव मूल रूप से 1950 के दशक में एक सरकारी वैज्ञानिक ने राष्ट्रपति आइजनहावर को दिया था। इसके बाद से बड़े तूफान आने पर यह आइडिया अक्सर ही सामने आता रहता है।


हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि यह काम नहीं करेगा। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के पास इस विचार को लेकर एक पेज है। NOAA ने कहा कि प्रत्येक तूफान के मौसम के दौरान हमेशा सुझाव मिलते हैं कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करके तूफानों को नष्ट करना चाहिए। मगर, यदि ऐसा किया गया, तो हवा रेडियोक्टिव हो जाएगी। लिहाजा, यह कहने की जरूरत नहीं है, यह एक अच्छा विचार नहीं है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ