Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत अहम है, इसलिए हार्डवेयर उपकरण यहां ला रहेः गूगल


 दिग्गज ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल का कहना है कि वह भारत को बहुत अहम बाजार मानती है और स्मार्ट उपकरणों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपने वैश्विक पोर्टफोलियो के हार्डवेयर प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतार रही है।


गूगल ने सोमवार को भारतीय बाजार में 'गूगल नेस्ट हब' पेश किया। यह अेरिकी कंपनी पिक्सल स्मार्टफोन, क्रोमकास्ट (स्ट्रीमिंग डिवाइस), गूगल होम (स्मार्ट स्पीकर) और गूगल डेड्रीम व्यू पहले से भारत में बेच रही है।


गूगल के निदेशक (हिंद-प्रशांत कारोबार) मिकी किम ने कहा, 'भारत बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। इसलिए हम यहां फोन से लेकर सहायक उपकरणों जैसे प्रोडक्ट ला रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम यहां और उत्पाद लाएंगेगूगल नेस्ट हब घरों में इस्तेमाल में लाए जाने वाला एक स्मार्ट डिस्प्ले उपकरण है। इसकी मदद से घर के बल्ब, कैमरा और अन्य स्मार्ट उपकरण नियंत्रित किए जा सकते हैं। इस उपकरण की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ