स्कूटर सवार बदमाशों ने भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी से शुक्रवार रात मोबाइल फोन लूट लिया। वह कॉलोनी में टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रही थीं। चालक ने पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन बदमाश फरार हो गए। विजयनगर थाना पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।
वारदात रात करीब सवा 9 बजे स्कीम-74 में नर्मदा भवन के समीप हुई। टीआई तहजीब काजी ने बताया कि 28 वर्षीय आयुषी के अनुसार जब वो कॉलोनी में टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रही थीं तभी निर्माणाधीन मकान के समीप सफेद रंग की स्कूटर पर दो बदमाश आए और उनका मोबाइल लूट लिया। उन्होंने शोर मचाया तो चालक ज्ञानेश्वर दौड़ कर आया। उसने आरोपितों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गएआयुषी के अनुसार गाड़ी चला रहा बदमाश दुबला पतला था और सफेद रंग का शर्ट पहन रखा था। पीछे बैठा बदमाश मोटा था और हरे रंग का शर्ट पहने हुए था। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं। लूट और चोरी की पुरानी वारदातों में लिप्त बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है
0 टिप्पणियाँ