हर कोई अपनी उम्र से छोटा दिखने, युवा नजर आने की चाहत रखता है। अपने चेहरे की चमक को बनाए रखने और निखारने के लिए अगर कोई ट्रिक मिल जाए तो कोई भी अपना ही लेगा। आपका यह सपना जल्द पूरा हो सकता है और वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स के।
आप भले ही खूबसूरत नजर आते होंगे लेकिन इसके बावजूद आपकी त्वचा पर धब्बे और झुर्रियां होती है तब चावल के आटे से बना स्पेशल फेसपैक आपका हमेशा यंग दिखने का सपना पूरा कर सकता है। चावल में एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ भरपूर मात्रा में विटामिन-ई होता है।
चावल का फेसपैक बनाने के लिए, आपको सबसे रहले एक चम्मच दूध, चार चम्मच चावल और एक चम्मच शहद की जरूरत है।
ऐसे बनाएं पैक:
- पैक बनाने के लिए, चावल को पहले उबालें।
- उसे एक बाउल में लीजिए।
- दूध और शहद अच्छे से मिलाइए।
ऐसे अप्लाई करें:
- सबसे पहले, ठंडे पानी से चेहरा धोएं।
- इसके बाद, चावल का बना यह फेसपैक अप्लाई करें।
- पैक के सूख जाने के बाद, उबले चावल के पानी से चेहरा धो लें।
- सप्ताह में एक बार इस पैक को जरूर लगाएं
0 टिप्पणियाँ