Header Ads Widget

Responsive Advertisement

CRPF भर्ती में फर्जीवाड़ा, 4 गिरफ्तार, साढ़े चार सौ ऐसे मामले आए सामने


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ा है, जिन्होंने अपनी लिखित परीक्षा किसी और से दिलवाई थी और खुद शारीरिक परीक्षा देने आए थे।


मगर बायोमीट्रिक मिलान न होने के कारण वे मौके पर ही पकड़े गए। राई थाना पुलिस आरोपितों को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।


बताया जा रहा है कि भर्ती के दौरान ऐसे करीब 450 मामले सामने आए हैं, मगर उस वक्त इसे तकनीकी खामी समझकर आवेदन खारिज कर दिया गया था। अब फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया


यह है पूरा घटनाक्रम


वर्ष 2018 में हुई लिखित परीक्षा के बाद मंगलवार को खेवड़ा स्थित CRPF कैंप में सिपाही-जीडी भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही थी


चरखी-दादरी के गांव पंडवान निवासी अनिल, रानीला निवासी योगेश , पानीपत के गांव गोयला कलां निवासी सचिनेंद्र रावल व भिवानी के खरक खुर्द निवासी सुरेश का ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र व फोटो से तो मिलान


हो गया, मगर लिखित परीक्षा के दौरान ली गई उम्मीदवारों की बायोमीट्रिक पहचान का टेस्ट से मिलान नहीं हो पाया


पूछताछ में सच पता चला


भर्ती बोर्ड के पीठासीन अधिकारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने लिखित परीक्षा किसी और से दिलवाई थी


फिलहाल पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपितों से ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मिलीभगत किस स्तर की है।


टीम ने मौके पर जाकर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल आरोपितों को छह दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ