Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुना जिले की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 354 ग्राम स्मैक जब्त की है


 गुना जिले की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 354 ग्राम स्मैक जब्त की है।


एसपी राहुल कुमार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कुंभराज पुलिस ने ग्राम रानीखेजड़ा निवासी रवि मीना(19) और उसके साथी ग्राम सांका खुर्द निवासी ओमप्रकाश मीना(35) को गिरफ्तार किया। उनकी कार और 254 ग्राम स्मैक जब्त की। वे स्मैक बेचने ग्वालियर जा रहे थे।


इसी तरह चाचौड़ा पुलिस ने टोडी रोड ओवर ब्रिज के पास से ग्राम देदला निवासी श्रीराम मीना(23) को गिरफ्तार किया। उसकी कार और 100 ग्राम स्मैक जब्त की। वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। तीनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ