Header Ads Widget

Responsive Advertisement

IIT Roorkee ने गैर-इंजीनियरिग छात्रों के लिए एक बार फिर से अपने दरवाजे खोल दिए हैं


IIT Roorkee ने गैर-इंजीनियरिग छात्रों के लिए एक बार फिर से अपने दरवाजे खोल दिए हैं। एमबीए में शैक्षणिक सत्र 2019-21 के लिए चार छात्रों ने संस्थान में दाखिला लिया है। MBA में गैर-इंजीनियरिग छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए संस्थान की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की भी योजना है।


MBA में दाखिला प्रारंभ


वर्तमान में उद्योगों की मांग को देखते हुए IIT Roorkee के प्रबंध अध्ययन विभाग ने 20 साल बाद गैर-इंजीनियरिग छात्रों को MBA में दाखिला देना प्रारंभ कर दिया है। जुलाई से शुरू हुए सत्र 2019-21 में संस्थान में चार गैर-इंजीनियरिग स्नातकों ने MBA में प्रवेश लिया है। इनमें बीकॉम, बीएससी, एमएसी एवं साइकोलॉजी के छात्र शामिल हैं


पहले की क्‍लासेस में यह था


इससे पहले संस्थान ने 1998-2000 में गैर-इंजीनियरिग छात्रों के लिए कक्षाएं प्रारंभ की थीं, जिसमें 7 अंतरराष्ट्रीय छात्र सहित कुल 57 छात्र थे। पहले बैच में 25 इंजीनियर थे, जबकि अन्य विज्ञान, प्रबंधन, वाणिज्य, कला, फार्मेसी, होटल प्रबंधन, बीएससी आदि पृष्ठभूमि से थे। लेकिन इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया था, जबकि अब फिर से संस्थान ने उद्योगों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था शुरू कर दी है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ