मंगलवार शाम को शहर के विभिन्न हिस्सों में हलकी व तेज बारिश हुई। अब तक शहर में 29.2 इंच बारिश हो चुकी है। रात में बिजली कड़कने के बाद सवा आठ बजे से पलासिया, साकेत, नौलखा और विजय नगर, एरोड्रम समेत कई हिस्सों में आधा घंटा तेज बारिश हुई।
इसके बाद काफी देर तक रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के अनुसार शाम 5.30 बजे वहां कोई बारिश दर्ज नहीं हुई, लेकिन रात 11.30 बजे तक 9.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इधर, भोपाल स्थित मौसम केंद्र के अनुसार नया सिस्टम बनने से 24 और 25 अगस्त को इंदौर और आसपास अच्छी बारिश के आसार हैं। 21 अगस्त को भी इंदौर में बारिश हो सकती है। क्षेत्र में अगस्त अंत तक मौसम खुलने की संभावना नहीं है और पूरे समय बादल छाए रहने व बारिश होने के संकेत हैं।
0 टिप्पणियाँ