जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में शांति है और इसके बाद अब यहां जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन एक्ट लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसी को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्रालय की अहम बैठक होनी है। इस बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे और इसमें केंद्र सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।
अब तक मिली जनकारी के अनुसार इस बैठक में घाटी में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 को लागू करने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी। बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि राज्य यह विधेयक सरदार पटेल की जयंती पर लागू करने का विचार है। इसे लेकर इसी महीने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि राज्य का विभाजन 31 अक्टूबर से अमल में आएगा। 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैमालूम हो कि, केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन किया गया था। इसके तहत जम्मू कश्मीर को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो नए केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था
0 टिप्पणियाँ