Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोच में स्टेशन के नाम के साथ समाचार सेवा भी होगी, हमसफर व तेजस ट्रेन में लगाए जाएंगे सिस्टम


यात्रियों को कुछ नया व रोचक देने के क्रम में इस बार रेलवे फिर अनोखा प्रयोग करने जा रहा है। अब आप कोच के अंदर भी समाचार सुन सकेंगे। रेलवे मेट्रो की तर्ज पर ट्रेनों के कोच में डिस्प्ले सिस्टम लगाने जा रहा है, जिस पर आने वाले स्टेशन का नाम अंकित होगा। इसके साथ आडियो सिस्टम भी लगाया जाएगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि कोच में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।


यह होगी इसकी खासियत


इसके द्वारा आने वाले स्टेशन के नाम की आवाज सुनाई देगी और शेष समय में समाचार व गाने सुनाई देंगे। इसका परीक्षण रिसर्च व डिजाइन एंड स्टेंडर्ड आर्गेनाइजेशन (RDSO) कर रहा था। तकनीकी रूप से परीक्षण में खरा उतरने वाले कोच में जीपीएस द्वारा संचालित डिस्प्ले बोर्ड, सूचना प्रणाली लगाने की स्वीकृति मिल गई है


पहले चरण में यह होगा


पहले चरण में हमसफर व तेजस ट्रेनों में सुविधा उपलब्ध कराने की योजना तैयार की जा रही है। नए कोच में यह सुविधा फैक्ट्री से लगकर आएगी। इसके साथ राजधानी व शताब्दी में भी यह सिस्टम लगाया जा रहा है। मुरादाबाद होकर जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ