मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव रविवार को अखिल भारतीय यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने दमोह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यादव समाज हमेशा ही राजनीति का शिकार हुआ है। लोगों ने इसका उपयोग ही किया है, लेकिन अब नहीं। हमें दिनभर अपने साथ रखकर काम साधते हैं और शाम को एक पाव शराब थमा देते हैं। बच्चों को प्रताड़ित करते हैं, पत्नी को पीटते हैं, लेकिन यह सब ठीक नहीं। समाज के लोग यहां एक वचन दें कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे।
चाहे दो रोटी कम खाओ, एक पेग कम पियो लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दो। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का अभाव रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग दूध उत्पादन करते हैं। सुबह कैनों में दूध भरकर शहर ले जाते हैं और शाम को जब घर लौटते हैं तो दूध की कैन तो खाली हो जाती है, लेकिन उसमें शराब भर जाती है। जब घर पहुंचते हैं तो मुनाफा तो दूर सूद की राशि भी जेब में नहीं बचती। उन्होंने कहा कि मेरी बातें कड़वी हैं, पर समाज इन बुराइयों को छोड़े
0 टिप्पणियाँ