उज्जैन। महाकाल थाने से चंद कदम दूरी पर स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह सफाई कर्मचारी ने 7 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इस पर परिजन और लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के कोटा से एक परिवार महाकाल दर्शन के लिए आया था। परिवार की एक महिला 7 साल की बच्ची को लेकर महाकाल थाने के समीप स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में शौच के लिए गई थी।
बच्ची दरवाजे के पास खड़ी थी। इसी दौरान कॉम्प्लेक्स में मौजूद सफाई कर्मचारी लवकुश पिता नेहरूलाल ने बच्ची को पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची ने शोर मचाया तो उसकी मां व अन्य लोग मौके पर आए। लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पी
पिता के हाथ पर दांत से काटा
बदमाश को परिजन और लोगों ने पकड़ रखा था। इस दौरान उसने बच्ची के पिता का हाथ दांत से काटकर भागने की कोशिश की। मगर पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे रुद्रसागर क्षेत्र से पकड़ लिया। बदमाश पर केस दर्ज किया गया है
0 टिप्पणियाँ