Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महेश्वर : नर्मदा घाट पर फिर गूंजेगा 'लाइट, कैमरा, एक्शन


किला परिसर व अहिल्या घाट एक बार फिर लाइट, कैमरा व एक्शन गूंजेगा। 2 सितंबर से यहां मलयालम भाषा में बनने वाली 'इन्न्मुद्दल" फिल्म की शूटिंग होगी। इंदौर के इवेंट सॉल्यूशन कंपनी की मेघना अग्रवाल ने बताया कि वह इस फिल्म में बतौर लाइन प्रोड्यूसर व्यवस्था को संभालेगी।


फिल्म में शूटिंग के दौरान अभिनेता सोनू विल्सन व उदय चंद्रा भाग लेंगे। यह फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जिसमें फिल्म का नायक मप्र का निवासी है जो दक्षिण भारत के प्रदेश में नौकरी के लिए जाता है। वहां एक दुर्घटना के चलते उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है। फिर मप्र के अपने गांव में आता है


ह शूटिंग होगी। शुभारंभ 2 सितंबर को जामघाट से होगा।


वहीं 4 सितंबर को नगर के किला व घाट पर एक गीत फिल्माया जाएगा। फिल्म में मध्यप्रदेश में फिल्माए जाने वाले सभी दृश्य हिंदी में शूट किए जाएंगे। निमाड़ अंचल में इस फिल्म की शूटिंग महेश्वर के अतिरिक्त जाम दरवाजा, इटावदी, बाराद्वारी, छोटी खरगोन, बड़वी, खलघाट व मांडू में होगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ