प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को लगातार छठवीं बार संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश दुनिया में बदलती स्थितियों को देखते हुए सुरक्षा बलों के लिए एक विशेष घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश में एक नया चीफ ऑफ डिफेंस का पद होगा। यह थल, जल और वायु सेना, तीनों बलों के बीच बेहतरीन सामन्जस्य स्थापित करने का काम करेगा।
प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं के समन्वय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सेना के तीनों अंग साथ मिलकर काम करते हैं और रक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाईयां हासिल की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्द ही देश में चीफ ऑफ आर्मी डिफेंस (सीडीएस) मिलेगा। लंबे समय से देश में इसकी मांग थीमोदी ने कहा कि भारत आतंक फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आतंक को पोषित करने वालों को बेनकाब करना होगा। बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका सब आतंकवाद से जूझ रहे हैं। हम जब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं, तो इस पूरे भूभाग के लिए लड़ते हैं
0 टिप्पणियाँ