झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दूसरे सिलेंडर का रिफिल भी मुफ्त मिलेगा। शुक्रवार को चाईबासा से इस योजना की शुरुआत हुई।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांच लाभार्थियों को सांकेतिक योजना का लाभ देकर इसका शुभारंभ किया। धर्मेंद्र प्रधान में कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर को रिफिल कराया जा रहा है। झारखंड को नरेंद्र मोदी और रघुवर दास की डबल इंजन सरकार का लाभ मिल रहा है
0 टिप्पणियाँ