रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने वालों से वर्ष 2016-19 के दौरान 1,377 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। इस दौरान जुर्माना वसूली से होने वाली रेलवे की आमदनी में 31 फीसद इजाफा हुआ है।
वर्ष 2018 में संसद की रेलवे कन्वेंशन कमेटी ने वर्ष 2016-17 की वित्तीय रिपोर्ट की जांच की और बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों से रेलवे को होने वाले नुकसान पर चिंता जताई।
इसके बाद रेलवे बोर्ड ने देश के सभी जोनों को बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने और सभी TTE के लिए वार्षिक लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए थेMP के एक RTI कार्यकर्ता की तरफ से दाखिल RTI के अनुसार, रेलवे ने वर्ष 2016-17 में बेटिकट यात्रा करने वालों से 405.30 करोड़ का जुर्माना वसूला, जबकि इसके अगले साल जुर्माने की राशि 441.62 करोड़ रुपये रही। वर्ष 2018-19 में जुर्माने की राशि बढ़कर 530.06 करोड़ रुपये हो गई
0 टिप्पणियाँ