शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज हुई है। आज सुबह बाजार 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला है। ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली का दौर जारी है। शुरुआती ट्रेडिंग में BSE सेंसेक्स 286.46 पाइंट की गिरावट के साथ 36,186.47 पर पहुंच गया है। वहीं NSE निफ्टी भी 81.6 पाइंट्स गिरकर 10,659.75 पर पहुंच गया है। सुबह साढ़े नौ बजे शेयर बाजार जब खुला तो इसमें 0.74 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, वहीं निफ्टी में भी 0.68 प्रतिशत की गिरावट नजर आई है।
ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयर में गिरावट सामने आई है। सबसे ज्यादा जिन कंपनियों के शेयरों की कीमतें गिरी उसमें ICICI बैंक, सिप्ला, इंडसिंड बैंक, भारती इन्फ्राटेल, मारुति सुजुकी और HDFC है। इन कंपनियों के शेयरों में 1.60 प्रतिशत से 2.84 प्रतिशत तक गिरावट हुई है
बता दें कि गुरुवार को भी जब मार्केट बंद हुआ था तो सेंसेक्स और निफ्टी में 1.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। यह पिछले पांच महीनों में इनकी सबसे बड़ी गिरावट थी।
गुरुवार को यस बैंक, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर्स बड़े लूजर्स के रूप में सामने आए हैं वहीं ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे थे
0 टिप्पणियाँ