मोदक की ही तरह बूंदी के लड्डू भी भगवान गणेश को अतिप्रिय है। बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से गणेशजी भक्तों को धन-समृद्धि का वरदान देते हैं। मनचाही इच्छा पूरी करने के लिए 5,11,21,51 या इससे ज्यादा संख्या में भगवान गणेश को लड्डूओं का भोग लगाया जाता है। इसके अलावा बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, गुड़ और नारियल से बनी चीजें उन्हें प्रसाद या भोग में चढ़ाई जाती हैं
श्रीफल
फलों में श्रीफल गणेशजी को प्रिय है। इसलिए श्रीगणेशजी की आराधना मे श्रीफल समर्पित किया जाता है
सिंदूर
सिंदूर गणेश जी को बहुत पसंद है। गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उनको सिंदूर का तिलक लगाएं। गणेश जी को तिलक लगाने के बाद अपने मस्तक पर भी सिंदूर का तिलक लगाएं। इससे गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है
शमी के पत्ते
शास्त्रों के अनुसार शमी को शनि देव का पौधा माना जाता है। लेकिन शमीपत्र शनि महाराज और गणेशजी दोनों को प्रिय है। इसलिए श्रीगणेश पूजा में शमीपत्र समर्पित करने से घर में धन एवं सुख की वृद्धि होती है
घी और गुड़ का
घी और गुड़ श्रीगणेश को प्रिय है इसलिए श्री गजानन की पूजा में घी और गुड़ का भोग लगाया जाता है। श्रीगणेश को भोग लगाने के बाद गुड़ और घी को गाय को खिला दे। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्या से मुक्ति मिलती है
लाल फूल
श्रीगणेश को लाल फूल प्रिय है। इसलिए गणपतिजी की आराधना में उनको लाल फूल समर्पित करने का विधान है। मान्यता है कि श्रीगणेश को लाल फूल चढ़ाने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं
0 टिप्पणियाँ