ऋषिकेश। शुक्रवार को अचानतक तबीयत बिगड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कि गए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है। एम्स के निदेशक डॉ रविकांत ने बताया कि डॉक्टर की विशेषज्ञ टीम की निगरानी में उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर है। संभवत उन्हें आज एमसी से छुट्टी दे दी जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज 11:00 बजे आचार्य बालकृष्ण का हाल जानने एम्स आएंगे।राष्ट्रीय कवि डॉ हरिओम पवार भी एम्स पहुंच रहे हैं
बता दें कि शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे कुछ देर पहले जन्माष्टमी पर एक भक्त ने उन्हें मिठाई खिलाई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों में फूट पॉइजनिंग की आशंका जताई थी। कल से जारी इलाज के बाद आज उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
मिठाई खाने के बाद बिगड़ी तबीयतशुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक भक्त ने उन्हें मिठाई खिलाई थी। इसके बाद आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए हरिद्वार स्थित भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। शाम करीब सवा चार बजे बाबा रामदेव खुद आचार्य बालकृष्ण को लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया
0 टिप्पणियाँ