Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेल कंपनियों ने गुरुवार शाम 4 बजे से एयर इंडिया को 6 एयरपोर्ट पर फ्यूल सप्लाई बंद कर दी है


राज्यों द्वारा संचालित होने वाली ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने Air India के विमानों को फ्यूल सप्लाई बंद कर दी है। कंपनियों द्वारा गुरुवार को यह निर्णय लिया है। इसके बाद कोच्ची, पुणे, पटना, रांची, विजांग और मोहाली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमानों को फ्यूल मिलना बंद हो गया है। इसकी वजह कंपनी द्वारा लंबे वक्त से तेल कंपनियों को बकाया नहीं चुकाना है।


गुरुवार को शाम लगभग 4 बजे कंपनियों द्वारा Air India को सूचना दी गई कि वे अब इन छह एयरपोर्ट पर विमानों को दी जा रही फ्यूल सप्लाई की सुविधा जारी नहीं रख सकेंगे। कंपनियों के इस निर्णय के बाद एयर इंडिया द्वारा इन एयरपोर्ट पर जाने वाली अपनी फ्लाइट्स के विमानों में ईंधन की मात्रा डबल कर भेजी जा रही है, जिससे फ्लाइट्स दोबारा वापस आ सकें


बता दें कि प्लेन में ज्यादा ईंधन भरने की वजह से एयरक्राफ्ट का भार बढ़ जाता है। इस वजह से कुछ यात्रियों को भी कम करना पड़ सकता है। खास तौर पर दिल्ली-कोच्ची, मुंबई-कोच्ची जैसे लंबे रूट पर यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।


पिछले महीने भी इंडियन ऑइल ने विमानन कंपनियों को बकाया राशि ना चुकाने की वजह से कुछ वक्त के लिए ईंधन की सप्लाई रोककर चेतावनी दी थी। हालांकि उस वक्त सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने के बाद मामला सुलझ गया था। बताया जा रहा है कि तेल कंपनियों को विमानन कंपनियों से 3 हजार करोड़ का बकाया लेना है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ