फ्रेंच वुमन अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। इनके ब्यूटी रूटीन ज्यादा कोम्प्लिकेटेड नहीं होते हैं। इन टिप्स को जानने के लिए फ्रांस जाने की जरुरत नहीं। हम यहीं बता रहे हैं फ्रेंच ब्यूटी रूटीन जिन्हें आप भी अपनाना चाहेंगे।
USE FACIAL MASK EVERY WEEK
एक अच्छी क्वालिटी का फेशियल मास्क आपकी स्किन को फ्रेश और चमकदार बनाए रखेगा। हफ्ते में एक बार इसे यूज करें, तो चहरे पर मेकअप की जरुरत महसूस नहीं होगी।
EAT HEALTHY FOOD
हेल्दी स्किन के लिए डायट का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। ज्यादातर फ्रेंच वुमन सही खान-पान के जरिए भी अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। इसीलिए वे स्लिम फिगर के साथ ही ग्लोइंग स्किन भी मेंटेन कर पाती हैं।
FORGET ABOUT HEAVY MAKEUP
ज्यादा हेवी मेकअप अच्छा नहीं होता। ज्यादातर फ्रेंच लेडीज फाऊंडेशन का इस्तेमाल नहीं करती हैं। मस्कारा, लिपस्टिक और ब्लश के आलावा वे स्किन पर कुछ नहीं लगाती।
WEAR PERFUME EVERYDAY
फ्रेंच वुमन परफ्यूम का बहुत शौक रखती हैं और उनका मानना है हर महिला को परफ्यूम रोज लगाना चाहिए। ज्यादातर महिलाएं मेकअप रोज लगाती हैं, जिससे वे अच्छी दिखें, लेकिन ये भूल जाती हैं कि अच्छा स्मेल करना भी उतना ही जरूरी है।
WEAR MINIMAL JEWELRY
हेवी ज्वेलरी सब पर अच्छी नहीं लगती। फ्रेंच वुमन बहुत कम ज्वेलरी पहनती हैं। खूबसूरत लगने के लिए छोटे इयरिंग्स और ब्रेसलेट रोज पहने जा सकते हैं, लेकिन स्टेटमेंट नेकलेस रोज पहनना बिलकुल जरूरी नहीं है
0 टिप्पणियाँ