Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यहां बना है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर, रोजाना होती है 3 बार पूजा


मंगलुरु। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आजादी के लिए किए गए योगदान से सभी वाकिफ हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे कि देश में एक जगह ऐसी है जहां बापू का ना सिर्फ मंदिर बना हुआ है, बल्कि रोजाना उनकी मूर्ति की उनके भक्तों द्वारा दिन में तीन बार पूजा अर्चना और प्रार्थना की जाती है। ये मंदिर कर्नाटक के मंगलुरु में बनाया गया है। साल 1948 में बापू के लिए अलग से श्राइन बनाया गया था और साल 2006 में स्टेच्यू को दोबारा तैयार किया गया था।


लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख देने वाले महात्मा गांधी के फॉलोअर्स इस मंदिर में आते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए उपासना करते हैं। ये मंदिर मंगलुरु मे श्री ब्रह्म बैदरकला क्षेत्र गरोडी में बना हुआ है। बापू के एक भक्त प्रकाश गरोडी कहते हैं 'साल 1948 में उनके लिए एक अलग से श्राइन बनाया गया था और साल 2006 में उनके स्टेच्यू का फिर से निर्माण कराया गया था। युवा उनके प्रेरणा लेते हैंदेश में लगभग हर शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है। हालांकि बंगलुरु का ये मंदिर इसलिए खास हो जाता है क्योंकि यहां ना सिर्फ बापू की प्रतिमा है बल्कि पुजारी द्वारा रोजाना तीन बार यहां पूजा अर्चना की जाती है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ