राज्य शासन ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के क्रियान्वयन आदेश जारी कर दिए हैं। नए पैमानों के अनुसार अब तीस दिन में 150 यूनिट खपत वाले किसी भी उपभोक्ता को पहले 100 यूनिट बिजली मात्र 100 रुपए में दी जाएगी। इससे ज्यादा यूनिट होने पर अंतर राशि एवं अन्य प्रभार मप्र नियामक आयोग के अनुसार देय होगी। यदि किसी कारणवश मीटर रीडर ने 30 की बजाय 31 से 35 दिन में रीडिंग ली तो रोजाना 5 यूनिट के हिसाब से 35 दिन की रीडिंग कुल 175 यूनिट होने पर भी इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिलेगा।
बिजली कंपनी ने नई शर्तों के बारे में घोषणा की कि किसी भी ग्राहक को इस योजना का लाभ रोज 5 यूनिट अधिकतम खर्च होने पर मिलेगा। लाभ मात्र 100 यूनिट बिजली पर ही देय होगा। योजना के दायरे में आने वाले ग्राहक को अन्य किसी भी प्रकार की सबसिडी देय नहीं होगी। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के एमडी विकास नरवाल, डायरेक्टर मनोज झंवर ने बताया कि इस योजना से करीब 28 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जिन ग्राहकों के बिल आने वाली तारीखों में जारी होंगे, उन्हें 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी
0 टिप्पणियाँ