अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में हिस्सा लेने आए विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों के सम्मान में मंगलवार रात रिसेप्शन का आयोजन रखा है। भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 12.15 बजे होने वाले इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल होंगे। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब मोदी और इमरान खान एक ही इवेंट में आमने-सामने होंगे। पूरी दुनिया की नजर इस पर है कि मोदी-इमरान हाथ मिलाते हैं या एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हैं।
वैसे ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी इवेंट में पीएम मोदी ने अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने भारतीय मूल के 50 हजार लोगों की मौजूदगी में कहा था कि भारत ने अपने यहां यह कदम उठाया है और कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। मोदी ने नाम लिए बगैर यहां तक कहा था कि उन लोगों से अपना देश नहीं संभल रहा है।
इमरान खान का सिर्फ एक एजेंडा - कश्मीर
वहीं, इमरान खान की इस यात्रा का एक मात्र मकसद कश्मीर समस्या को हाईलाइट करना है। हालांकि उन्हें अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। सोमवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने कश्मीर मुद्दा उठाया और ट्रम्प को मध्यस्थता करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन खाली हाथ रहे। उल्टा पाकिस्तान का मजाक भी उड़ा, जब इमरान खान ने यह कहने की कोशिश की कि अफगानिस्तान, भारत और ईरान के कारण वे तीन तरफ से मुश्किल से घिरे हैं। इस पर ट्रम्प ने कहा था कि भारत एक अच्छा पड़ोसी है।
0 टिप्पणियाँ