Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आठ सितंबर से दुर्ग-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की समय-सारिणी में परिवर्तन किया जा रहा है


आठ सितंबर से दुर्ग-निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की समय-सारिणी में परिवर्तन किया जा रहा है। वहीं इसकी गति को बढ़ा गई है। आठ सितंबर से दुर्ग से निजामुद्दीन तक यात्रा करने वाले यात्रियों के यात्रा समय में दो घंटा पांच मिनट की बचत होगी।


इसकी स्पीड में बढ़ोत्तरी के लिए ट्रेनों की रिकवरी टाइम को कम किया गया है। गति में बढ़ोत्तरी के लिए एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी है। इससे इंजनों में रियल टाइम इंफॉर्मेशन सिस्टम स्थापित होने से ट्रेन की गति की जानकारी लगातार कंट्रोल रूम को अपडेट होती रहती है।


 


इसके स्टापेज समय में कमी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जो कि महत्वपू्‌र्ण स्टेशनों में जहां पर ट्रेन में पानी भरी जाती है। वहां पर क्विक वाटरिंग सिस्टम आदि की स्थापना से पानी भरने में पहले 15 मिनट लगने वाला समय महज 5 मिनट होने को भी जाता है । इस गाड़ी के मार्ग पर रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, शहडोल आदि स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ