Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अगले माह होने वाली 'मैग्निफिसेंट मध्य प्रदेश' समिट के लिए औद्योगिक केंद्र विकास निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं


अगले माह होने वाली 'मैग्निफिसेंट मध्य प्रदेश' समिट के लिए औद्योगिक केंद्र विकास निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। समिट तीन के बजाय एक ही दिन होगी। सरकार चाहती है कि इस बार समिट के ठोस परिणाम आए, इसलिए कॉर्पोरेट घराने से जुड़ी 500 हस्तियों को ही न्योता भेजा जा रहा है। समिट में इस बार करार नहीं होंगे, बल्कि उद्योगपति मंच से ही निवेश की घोषणा करेंगे।


मेहमानों को ठहराने के लिए 15 बड़े होटलों में कमरे बुक किए जा रहे हैं। देश का सबसे साफ शहर होने से समिट में इंदौर की ब्रांडिंग भी होगी। ऐसे में समिट के मद्देनजर शहर को चकाचक किया जाएगा और प्रमुख स्थलों पर विद्युत सज्जा भी होगी। समिट में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप, अडानी ग्रुप, महिंद्रा ग्रुप, बिरला ग्रुप आदि औद्योगिक घरानों को न्योता भेजा जा रहा है।


 


इंदौर के पास 1478 औद्योगिक प्लॉट : निवेश के इच्छुक उद्योगपति इंदौर के आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में ज्यादा रुचि लेते हैं। ऐसे में एकेवीएन ने लैंडबैंक तैयार कर रखा है। इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में 1478 औद्योगिक प्लॉट हैं। जो कंपनियां इच्छुक होंगी, उन्हें सरकार जमीन भी देगी। एकेवीएन एमडी कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक समिट को लेकर तैयारियां जारी हैं। होटलों की बुकिंग, परिवहन आदि की व्यवस्था भी संबंधित एजेसियों को दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ