अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली क्षेत्रीय सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस बार मीडिया को लेकर विवादित बयान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे मीडिया वालों को बेईमान कहती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह बात कहते हुए वे ठहाका लगा रही हैं। उनके आसपास खड़े लोग भी उनके साथ ठहाके लगा रहे हैं। फिर भी सांसद के इस बयान पर कई पत्रकारों ने नाराजी जताई है। पत्रकारों ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जिया फातिमा को सौंपा। वहीं एसपी के नाम संबोधित ज्ञापन कोतवाली टीआई को दिया।
उल्लेखनीय है कि सीहोर भोपाल संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। क्षेत्रीय सांसद प्रज्ञा भारती मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आई थीं। इस दौरान मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किए, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'सीहोर के मीडिया वाले सुनें, हम आपकी तारीफ में बोल रहे हैं। सीहोर के जितने भी मीडिया वाले हैं, सब बेईमान हैं।' सांसद यह बोलकर ठहाका लगाकर हंस पड़ीं।
उनके आसपास खड़े मीडिया और अन्य लोग भी हंस पड़े। बुधवार को सीहोर के कई पत्रकारों ने सांसद के इस बयान की निंदा करते हुए दो अलग-अलग ज्ञापन दिए। इनमें प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। दूसरा ज्ञापन एसपी के नाम संबोधित था, जिसे कोतवाली टीआई को सौंपा। ज्ञापन में सांसद पर कार्रवाई की मांग की गई है
0 टिप्पणियाँ