देश में चिकित्सा से जुड़ी सुविधाओं की बेहतरी का सरकार लाख दावा करे लेकिन आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जिससे सरकारी तंत्र की स्थिति का खुलासा हो जाता है। असम में एक बार फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई है।
यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल लाने का साधन मुहैया नहीं हुआ तो परिवार के लोगों ने खटिया पर प्लास्टिक शीट और कपड़े की मदद से स्ट्रेचर को तैयार किया और दो लोग उसे उठाकर गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई।
घटना असम के चिरांग के उदलगुरी गांव की है। महिला को बनाए गए स्ट्रेचर की मदद से अस्पताल लाने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दो आदमी एक खाट की मदद से महिला को अस्पताल लेकर पहुंचते नजर आ रहे हैं।
खाट को प्लास्टिक की शीट से ढका हुआ है, उसके बीच में एक डंडे की मदद से दोनों ही आदमी उस तैयार किए गए स्ट्रेचर को उठाए हुए है। इसके बाद वे महिला को अस्पताल के एक कमरे में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर सरकारी मशीनरी की उदासीनता और ग्रामीण अंचल तक पहुंचने वाली सुविधाओं की पोल खुल गई है
0 टिप्पणियाँ