भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इन दोनों के फोटो उनके सोशल अकाउंट्स पर नए-नए अंदाज में नजर आते हैं। इसी कड़ी में विराट ने बुधवार को सुबह अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का के साथ दिलकश अंदाज का एक फोटो पोस्ट किया।
विराट ओर अनुष्का इस फोटो में समुद्रतट पर रोमांटिक अंदाज में बैठे हुए नजर आ रहे है। विराट ने इस फोटो का कोई कैप्शन नहीं दिया है और उन्होंने सिर्फ एक दिल का फोटो इसके साथ लगाया है। विराट ने यह फोटो पोस्ट किया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा पिछले दिनों ही समाप्त हुआ था। इस पूरे दौरे पर अनुष्का भी विराट के साथ थी। इस दौरान इनके कई फोटोज वायरल हुए थे। इसी कड़ी में इन्होंने कैरेबियाई समुद्रतटों को खूब एन्जॉय किया था। विराट तथा अनुष्का के बीच पर एन्जॉय करते हुए फोटो भी इंटरनेट पर छाए थे
0 टिप्पणियाँ