अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय लोगों को संबोधित करेंगे। 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में मोदी के भाषण को सुनने के लिए अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में 'हाउ डू यू डू' (आप कैसे हैं) को संक्षिप्त रूप में 'हाउडी' कहा जाता है।
बताते चलें कि 22 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर दुनिया की एनर्जी केपिटल के नाम से मशहूर ह्यूस्टन में जोरदार तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद दुनियाभर में भारत के खिलाफ प्रपोगेंडा फैला रहे पाकिस्तान को मोदी बेनकाब करेंगे।
एनआरजी स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) कर रहा है। ट्रंप भी इस रैली में शामिल होकर ह्यूस्टन की जनता को वैसे ही संबोधित कर सकते हैं, जैसे ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने साल 2015 में लंदन के विम्बले में मोदी की रैली के दौरान किया था। माना जा रहा है कि व्हाइट हाउस ट्रंप के रैली में शामिल होने के बारे में जल्दी ही घोषणा कर सकता है।
इसके साथ ही आने वाले दिनों में अमेरिका और भारत व्यापार को लेकर घोषणा कर सकते हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों पर लंबे समय से चली आ रही विवाद की स्थिति को खत्म किया जा सके। बताते चलें कि मोदी के कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन के सभी प्रमुख हाईवे पर उनके स्वागत में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ