2019: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल और सहायक अधीक्षक जेल (भूतपूर्व सैनिक) पदों जैसे विभिन्न पदों के लिए कुल 2,446 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिए गए पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकते हैं।
2,446 वैकेंसी में 2064 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए, सर्जेंट के लिए 125 रिक्तियां, सहायक अधीक्षक जेल के लिए 125 (सीधी भर्ती) और सहायक अधीक्षक जेल के लिए 42 सीटें हैंपुलिस उप निरीक्षक: लेवल 6 (35400-112400 रुपए)
सार्जेंट: लेवल 6 (35400-112400 रुपए)
सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती): लेवल 5 (29200-92300 रुपए)
सहायक अधीक्षक जेल (भूतपूर्व सैनिक): लेवल 5 (29200-92300 रुपए)
आयु सीमा:सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 37 वर्ष (1 सितंबर को) और अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 20 से 40 वर्ष (1 सितंबर को) के बीच है। साथ ही, आयु सीमा का एक्सटेंशन केवल बिहार के उम्मीदवारों के लिए लागू है
सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- Apply लिंक पर क्लिक करें।
- विभिन्न पदों का फॉर्म भरें।
- फॉर्म भरने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करे और फीस पेमेंट करें। .
- बिहार पुलिस एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।
BPSSC Bihar Police Recruitment 2019: ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर 25 सितंबर या इससे पहले अप्लाई कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ