लंदन। ब्रिटेन की संसद 14 अक्टूबर तक के लिए निलंबित हो गई है। मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए एक समारोह के दौरान विवादास्पद पांच सप्ताह का निलंबन शुरू हो गया था। विपक्षी सांसदों ने "साइलेंस्ड" लिखी हुई तख्तियां दिखाई और नारे लगाए कि 'आप पर शर्म आती है'। हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बर्कोव ने इस कदम की निंदा की।
बतात चलें कि पीएम बोरिस जॉनसन ने पिछले महीने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से संसद के दोनों सदनों को 14 अक्टूबर तक के लिए निलंबित करने को कहा था। उनका दावा था कि उनके द्वारा नए घरेलू एजेंडे की पेशकश के लिए ऐसा करना जरूरी है। हालांकि, निलंबन के समय और सामान्य के मुकाबले अधिक लंबी अवधि के चलते राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया हुई। आलोचकों ने इसे एक चाल करार दिया।
इस बीच पीएम बोरिस जॉनसन को संसद से झटका लगा है। ब्रिटेन की संसद ने पीएम के जल्द चुनाव के प्रस्ताव को दूसरी बार खारिज कर दिया। जॉनसन के जल्द चुनाव के प्रस्ताव के समर्थन में 293 सांसदों ने वोट किया, जबकि इस प्रस्ताव के पास होने के लिए करीब 434 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी। विपक्षी सांसदों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे 15 अक्टूबर को चुनाव कराने के किसी भी प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे।
दरअसल, जॉनसन 31 अक्टूबर से पहले बिना किसी डील के यूरोपियन यूनियन से निकलना चाहते हैं। मगर, उनकी इस पहल का ब्रिटेन में विरोध हो रहा है। विपक्षी सांसदों का कहना है कि अगर ब्रिटेन बिना किसी डील के यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलता है, तो इसका आर्थिक नुकसान देश को उठाना पड़ेगा
0 टिप्पणियाँ