Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देशभर में प्याज तेजी से महंगा हो रहा है और कहीं-कहीं इसके दाम 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं


देशभर में प्याज तेजी से महंगा हो रहा है और कहीं-कहीं इसके दाम 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। खबर है कि आपूर्ति कम होने के कारण होलसेल में प्याज के दाम चार साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। दो महीने पहले प्रति क्विंटल जो दाम 1200 से 1300 रुपए थे, वो पिछले हफ्ते 4300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।


मंगलवार को दिल्ली और मुंंबई में प्याज 75-80 रुपए प्रति किलो रहे। बेंगलुरू, चेन्नई और देहरादून में यह 60 रुपए प्रति किलो बिका, वहीं हैदराबाद में रिटेलर्स ने 41-46 रुपए प्रति किलो में सेलिंग की।


 


इसलिए महंगा हो रहा प्याज


विशेषज्ञों के मुताबिक, विभिन्न प्रदेशों (खासतौर पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और गुजरात) में भारी बारिश का असर प्याज की फसल पर पड़ा है। यही कारण है कि मंडी में आवक कम हो गई है और दाम आसमान छूने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि एक महीने से पहले राहत की उम्मीद नहीं है और जल्दी इसकी कीमत 100 रुपए प्रति किलो हो सकती है।


 


इसके अलावा नासिक, पुणे के साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र के किसान अपनी पैदावार को मंडी तक नहीं पहुंचा सके हैं।


नासिक के किसानों का कहना है कि यह लगातार तीसरा साल है जब यहां प्याज की फसल बर्बाद हुई है। नासिक देश में प्याज उत्पादन का हब है।


 


15 नवंबर तक आएगी नई फसल


अब मंडियों में प्याज की नई फसल का इंतजार हो रहा है। कर्नाटक, राजस्थान और मध्यप्रदेश से यह फसल 15 नवंबर तक मंडियों में पहुंचेगी। इसके बाद ही किसी तरह की राहत मिल सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ